Reported by:
Written by:
- Sanjeet Kumar
Agency:Emedia
Bihar Chunav 2025: बिहार के सारण से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी ने लालू यादव और उनके परिवार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने खुद को सबसे बड़ा बाहुबली बताते हुए कहा कि वे 40 साल से लालू परिवार से लड़ रहे हैं ।

हाजीपुर. वैशाली जिले के महनार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूड़ी ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, जिस लालू परिवार से पूरा बिहार लड़ता है, उससे मैं 40 साल से लड़ रहा हूं और हर बार जीता हूं. रूड़ी ने अपनी बात को और मजबूत करते हुए कहा कि उन्होंने 1990 से लालू परिवार के खिलाफ सियासी जंग शुरू की. उन्होंने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, समधी चंद्रिका राय और बेटी रोहिणी आचार्य को चुनावी मैदान में हराया. रूड़ी ने तंज कसते हुए कहा, मुझे नहीं पता अब लालू परिवार में कौन बचा है, जिसे मुझे हराना है.
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव जीतने के बाद पहली बार वैशाली के महनार पहुंचे सारण के सांसद राजीव प्रताप रूड़ी का भव्य स्वागत किया गया. महनार के मुकुंदपुर भाथ में अभिनंदन और स्वागत समारोह का आयोजन किया गया था. यहां गुरुजी चौक पर ढोल नगाड़ों के साथ लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया. इसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कोई वोट मांगने आए तो इतना जरूर कहिए कि जबतक आपका गारंटर नहीं आएगा, तब तक हम लोग वोट नहीं डालेंगे. फिर चाहे वह उम्मीदवार आपके समाज का हो या आपके गांव का. उन्होंने कहा कि जिससे पूरा बिहार लड़ता है, जदयू , लोजपा, उपेन्द्र कुशवाहा और हम… जिससे परा बिहार लड़ता उनसे मैं पिछले चालीस साल से लड़ रहा हूं. मैं लालू यादव, राबड़ी देवी, उनकी बेटी समेत पूरे राजद परिवार से लड़ता हूं, और जहां से कोई जीतने की सोच नहीं सकता, वहां से मैं 7 बार का सांसद और एक बार का विधायक हूं.
मुझसे बड़ा बाहुबली कौन?
राजीव प्रताप रूड़ी ने कहा कि जिससे पूरा बिहार लड़ता है उससे मैं 40 साल से लड़ रहा हूं. हमने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा और चुनाव जीता. मैंने उनके समधी के खिलाफ चुनाव लड़ा और चुनाव जीता. हमने उनकी पत्नी राबड़ी देवी के खिलाफ चुनाव लड़ा और जीता. उनकी बेटी के खिलाफ भी चुनाव लड़ा और जीता. अब हमें नहीं पता है कि उनके घर में कौन बचा है जिनके खिलाफ चुनाव लड़कर मुझे जीतना है. दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं होगा जो अकेला पूरे परिवार से लड़ता होगा और जीत जाता होगा. रूडी ने खुद को बाहुबली करार देते हुए कहा कि दुनिया में शायद ही कोई ऐसा नेता हो जो अकेले किसी परिवार के हर सदस्य को चुनाव में हरा दे. उन्होंने कहा, हमने लालू की ताकत को चुनौती दी और हर बार जीत हासिल की.



