HomeUncategorizedPK के प्रयास से 16 दिन से खोया बच्चा 24 घंटे में...

PK के प्रयास से 16 दिन से खोया बच्चा 24 घंटे में मिला, परिजनों ने प्रशांत किशोर का आभार जताया

गोपालगंज: ‘बिहार बदलाव यात्रा’ की शुरुआत के पहले दिन जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने सरकार से सिताब दियारा स्थित जेपी के घर की बिजली बहाल करने की अपील की थी, जिस पर प्रशासन ने तुरंत संज्ञान लिया और 24 घंटे के अंदर बिजली बहाल कर दी। इसी तरह दो दिन पहले गोपालगंज के दौरे पर प्रशांत किशोर हथुआ की एक बुजुर्ग महिला से मिले। उन्होंने प्रशांत किशोर से गुहार लगाई कि उसका बच्चा खो गया है, वह उसे ढूंढने में मदद करें और फिर हम आपको ही वोट देंगे। इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि आप वोट दें या नहीं, अपने बच्चे के गायब होने की FIR दीजिए, हम अभी संबंधित अधिकारी से बात करेंगे। उसके बाद प्रशांत किशोर और जन सुराज के साथियों ने प्रशासन से बात की और उन पर बच्चे को जल्द से जल्द खोजने का दबाव बनाया गया। जिसका नतीजा यह हुआ कि बच्चा बीती रात ही मिल गया और अपने परिवार के पास सुरक्षित पहुंच गया।

जिसके बाद पूरे परिवार और खासकर महिला, जिसने प्रशांत किशोर से बच्चे को ढूंढने का अनुरोध किया था, सभी ने प्रशांत किशोर का तहे दिल से धन्यवाद किया।

RELATED ARTICLES
Jharkhand
clear sky
19.2 ° C
19.2 °
19.2 °
22 %
1.3kmh
4 %
Wed
18 °
Thu
26 °
Fri
26 °
Sat
25 °
Sun
25 °

Most Popular